बीजेपी सांसद जुगल किशोर ने कहा- नेहरू की वजह से लगा धारा 370 का कलंक
बीजेपी सांसद जुगल किशोर (Photo Credit-Twitter)

लोकसभा में मंगलवार को कश्मीर से धारा 370 हटाने के प्रस्ताव पर बहस चल रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा को खत्म करने का प्रस्ताव रखा. इस दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. अधीर रंजन चौधरी और अमित शाह के बीच इस दौरान तीखी बहस देखने को मिली. इस बीच जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि धारा 370 लाखों करोड़ो देशभक्त लोगों का सपना है. जुगल किशोर ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने शेख अब्दुल्ला के कहने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों पर इस धारा को थोपा था.

जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि नेहरू की वजह से यह धारा 370 का कलंक हमारे ऊपर लगा. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तब भी इसका विरोध किया था. जुगल किशोर ने कहा 'विलय के समय वहां के राजा हरी सिंह ने कोई भी शर्त नहीं रखी थो फिर धारा 370 क्यों?

यह भी पढ़ें- जम्मू और कश्मीर के लिए जान दे देंगे, कांग्रेस अपना रुख साफ करे: अमित शाह

जुगल किशोर ने कहा जवाहर लाल नेहरु ने जम्मू-कश्मीर को देश से तोड़ा है, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर किसकी देन है? 370 ने आखिर जम्मू-कश्मीर के लोगों को क्या दिया है? इसने सिर्फ देश से राज्य की दूरी बढ़ाने का काम किया है.

इस धारा ने कश्मीर को सिर्फ भारत से दूर करने का काम किया है. इसी वजह से वहां भ्रष्टाचार बढ़ता चला गया क्योंकि केंद्र की एजेंसियों वहां जांच नहीं कर सकती. मोदी सरकार की ओर से सामान्य वर्ग के गरीबों को मिलने वाला 10 फीसदी आरक्षण भी वहां लागू नहीं होता. आतंकवाद भी धारा 370 की ही देन है जिसकी वजह से हजारों लोग और जवानों को जान गंवानी पड़ी.