मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा ने मायावती पर कसा तंज, कहा- जो सम्मान पचाना नहीं जानता वो अपमान भी नहीं पचा पाता
मायावती व अपर्णा यादव (Photo Credtis PTI)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का जादू नहीं चलने पर बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) का समाजवादी पार्टी (SP) को लेकर एक के बाद एक बयान आ रहे हैं. मायावती ने सोमवार को अपने एक बयान के दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एसपी से गठबंधन करके उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने अपने बयान में हार का ठीकरा अखिलेश यादव पर फोड़ा. मायावती के इन्हीं बयानों को लेकर मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ट्वीट करके उन पर निशाना साधा है.

अपर्णा यादव अपने ट्वीट में कहा कि ''बहुत दुःख हुआ जानकर आज मायावती जी का रूख समाजवादी पार्टी के लिए. शास्त्र में कहा गया है जो सम्मान पचाना नहीं जानता वो अपमान भी नहीं पचा पाता.'' अपर्णा अपर्णा यादव अपने बयान के दौरान मायावती के बारे में यह भी कहा कि कि उन्हें उम्मीद नहीं थी मायावती समाजवादी पार्टी पर इस तरफ का आरोप लगाएंगी. यह भी पढ़े: यूपी में गठबंधन पर संकट के बादल: चुनाव में खराब प्रदर्शन से नाराज मायावती ने कहा- नहीं मिले यादव वोट, अब अकेले लड़ेंगी उपचुनाव

बता दें कि मायावती सोमवार को नवनिर्वाचित सांसदों और पार्टी के नेताओं की एक बैठक बुलाई जिस बैठक में उन्होंने हार का जिम्मेदार समाजवादी पार्टी को ठहराया. सूत्रों की माने तो मायावती ने कहा कि यादव परिवार के आपसी झगड़ों से यादवों के वोट बंट गए. जिसकी वजह से महागठबंधन फेल हुआ. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के तहत बीएसपी, एसपी और आरएलडी चुनाव लड़ी थी. जिस चुनाव में बीएसपी जहां जीरो से दस सीटें जितने में कामयाब हुई. वहीं समाजवादी पार्टी महज 5 सीटों पर ही सिमट कर रह गई.