Karur Stampede Tragedy: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के करुर (Karur) हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी (Tamilaga Vettri Kazhagam) के प्रमुख और सुपरस्टार विजय (Superstar Vijay) की रैली में भगदड़ मच गई. जिसके कारण 40 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद विजय को लेकर लोगों ने और दूसरी पार्टियों ने नाराजगी जताई है. जबकि तमिलनाडु के बीजेपी (BJP) के नेता अन्नामलाई (Annamalai) ने विजय को लेकर बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने विजय का बचाव किया है. उन्होंने कहा की इसमें विजय की कोई गलती नहीं है. विजय ने 10 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया था, लेकिन पहुंचे 50 हजार लोग, ये गलती सरकार और पुलिस प्रशासन की है.
अन्नामलाई ने कहा कि पुलिस और इंटेलिजेंस को भीड़ की आशंका पहले से भांपकर पर्याप्त बल तैनात करना चाहिए था.उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस ने सात घंटे की अनुमति क्यों दी, जबकि इसे दो घंटे तक सीमित किया जा सकता था. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Karur Stampede: एक्टर विजय ने मारे गए लोगों के परिवारों को 20 लाख रुपए देने का किया ऐलान
बीजेपी नेता अन्नामलाई का बयान
"इसमें विजय की कोई गलती नहीं है, भीड़ का अनुमान लगाना पुलिस का काम है."- करूर भगदड़ पर बोले BJP नेता के. अन्नामलाई#Karur #KarurTragedy #VijayRally #VijayThalapathy #Annamalai pic.twitter.com/tfjPKzQJMv
— Vistaar News (@VistaarNews) September 28, 2025
अन्नामलाई ने राज्य सरकार की गलती मानी
बीजेपी नेता ने कहा कि तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है और उसमें भी मुख्यमंत्री ने खुद न्यायाधीश का चयन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती और सीबीआई जांच की मांग की.
हादसे में 40 लोगों की मौत
इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई घायलों का इलाज करूर स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (Hospital) में चल रहा है. घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. विजय ने मृतकों को 20-20 लाख रूपए और घायलों को 2 लाख रूपए देने की घोषणा की है.













QuickLY