दिल्ली से मुंबई वापसी के बाद NCP विधायक अनिल पाटिल ने किया खुलासा- होटल में मौजूद थे 100-200 बीजेपी कार्यकर्ता, सिविल ड्रेस में थे पुलिस वाले
एनसीपी नेता अनिल पाटिल (Photo Credit-ANI

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता का संघर्ष जारी है. देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद से सूबे में जारी सियासत की जंग की तस्वीर तेजी से बदल रही है. इस बीच एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने कहा, जब हम होटल (दिल्ली) में पहुंचे तो कम से कम 100-200 बीजेपी कार्यकर्ता वहां मौजूद थे. साथ ही पुलिस की बहुत सारी कार और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी मौजूद थे, हम डर गए थे. पाटिल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, हम मुंबई से दिल्ली के एक होटल में पहुंचे. होटल के बाहर 100-200 बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. सादी वर्दी में कई पुलिस वाले वहां मौजूद थे और पुलिस की काफी गाड़ियां वहां थीं. यह देखकर हम डर गए.

पाटिल ने बताया उस समय हमने शरद पवार साहब को कॉल किया और उनसे कहा कि हम लौटना चाहते हैं. पार्टी में रहना चाहते हैं. उन्होंने वादा किया कि वो हमें वापस बुला लेंगे. इसके बाद उन्होंने जरूरी अरेंजमेंट्स किए. बता दें कि अनिल पाटिल हरियाणा के गुरुग्राम में एक होटल में थे. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना लगातार बीजेपी पर विधायकों को डराने-धमकाने का आरोप लगा रही है. तीनों पार्टियों को विधायकों के टूटने का डर है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा, लोकसभा में राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र की हत्या हुई.

मुंबई लौटने के बाद अनिल पाटिल ने क्या कहा-

बता दें कि NCP के जिन विधायकों के बारे में कहा जा रहा था कि वे अजित पवार के साथ हैं वे मुंबई लौट चुके हैं. दौलत दरौडा और अनिल पाटिल सोमवार सुबह मुंबई पहुंचे. इन विधायकों का NCP के खेमे में वापस आ जाना, अजित पवार खेमे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. एनसीपी लगातार दावा कर रही है कि जिन 54 विधायकों के सपोर्ट का अजित पवार ने दावा किया था उनमें से 53 अब शरद पवार के खेमे में लौट चुके हैं.