Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में बीजेपी नेता बुद्ध श्रीकांत रेड्डी पर केस दर्ज, महानदी मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसने का लगा आरोप
मंदिर के भीतर बीजेपी नेता बुद्ध श्रीकांत रेड्डी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने सरकार के माथे पर बल ला दिया है. COVID-19 से अधिक लोग संक्रमित न हो, इसलिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर लोगों को सचेत कर रही है. लेकिन उसके बाद कई लोग ऐसे हैं जो नियमों को तोड़ रहे हैं. इसमें आम इंसान से लेकर नेता तक शामिल हैं. नियमों की अनदेखी करने पर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बीजेपी के नेता बुद्ध श्रीकांत रेड्डी (Budda Srikanth Reddy) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल बीजेपी नेता बुद्ध श्रीकांत रेड्डी के खिलाफ कुरनूल में महानदी मंदिर (Mahanadi Temple) के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने का आरोप लगा है. जिसके बाद उनपर केस दर्ज किया गया है. दरअसल मंदिर के भीतर इंट्री पर पाबंदी लगी हुई है.

एएनआई की खबर के मुताबिक बीजेपी नेता बुद्ध श्रीकांत रेड्डी के खिलाफ कुरनूल में महानदी मंदिर में जाने के बाद बवाल बढ़ गया है. इसी के साथ बुद्ध श्रीकांत रेड्डी के खिलाफ अन्य दलों के नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. बता दें कि देश के अन्य राज्य की भांति इस वक्त आंध्र प्रदेश भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान लोगों की भीड़ न हो इलसिए धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि आंध्र प्रदेश में रविवार को पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,536 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5.67 लाख के नजदीक पहुंच गई. पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 10,131 मरीज ठीक हो गए. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में महामारी से 66 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 4,912 पर पहुंच गई.