अमित शाह के बयान पर चंद्रबाबू नायडू का पलटवार, कहा- NDA को दरवाजा खोलने के लिए किसने कहा, EVM पर भी उठाए सवाल
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Photo Credits: PTI)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर कड़ा पलटवार किया है. नायडू ने कहा कि उन्हें एनडीए के दरवाजे खोलने के लिए किसने कहा है. उन्होंने शाह के बयान को निंदनीय और अमर्यादित करार दिया. नायडू ने कहा वो इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं. मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं.’ बता दें कि सोमवार को अमित शाह (Amit Shah) ने नायडू पर निशाना साधते हुए कहा था कि एनडीए के दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एक बार फिर एनडीए में आने का प्रयास करेंगे.

नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता समझदार है. वे इन्हें सबक सीखाएंगे. पूरे देश में जनता उनका (NDA) का दरवाजा बंद कर देगी. बता दें की सोमवार को एक जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा था कि हम आंध्रप्रदेश और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमने नायडू के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं. जिसके बाद शाह के इस बयान को चंद्रबाबू नायडू ने अहंकार बताया. ममता vs सीबीआई की लड़ाई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को समर्थन देते हुए कहा है कि सीएम नायडू ने कहा कि लोकतंत्र और इस देश को बचाने के लिए सब साथ हैं. यह भी पढ़ें- मिशन 2019: अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में फूंका चुनावी बिगुल, विकास के मुद्दों पर कांग्रेस और टीडीपी को घेरा

इस दौरान नायडू ने बीजेपी सरकार पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है. बंगाल पुलिस के कमिश्नर पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के एक दिन पहले उन्होंने पुलिस कमिशन्रर को परेशान किया. ये पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है.

नायडू ने कहा कि ममता बनर्जी पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि वो ये सबकुछ इसलिए कर रही हैं ताकि बीजेपी बंगाल में चुनावी रैलियां न कर पाए. इस पर नायडू ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई किसी को नहीं रोक रहा. उन्होंने कहा, 'अगर आप (बीजेपी) अभद्र तरीके से वार करेंगे, तो सामने वाले को भी करना पड़ेगा. वो तो आंध्र प्रदेश में जाकर भी जैसा मन हो वैसा बोल रहे हैं. तो मुझे भी उनपर हमला करना पड़ेगा. मुझे भी वही भाषा इस्तेमाल करनी होगी.'

साथ ही नायडू ने ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है और हमें बैलट पेपर की ओर मुड़ना चाहिए. नायडू ने कहा, 'कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सुरक्षित नहीं होती. जो लोग छेड़छाड़ करना चाहते हैं, वो कर लेते हैं. इसलिए पूरी दुनिया में लोग पेपर बैलट की ओर रुख कर रहे हैं. अमेरिका और सिंगापुर जैसे विकसित देशों में पेपर बैलट का इस्तेमाल हो रहा है. तब आपको किस बात की हिचक है?'