![परिवार नियोजन नियमों के खिलाफ CM चंद्रबाबू नायडू ने उठाया बड़ा कदम, 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले दंपत्ति को इंसेंटिव देने का किया ऐलान परिवार नियोजन नियमों के खिलाफ CM चंद्रबाबू नायडू ने उठाया बड़ा कदम, 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले दंपत्ति को इंसेंटिव देने का किया ऐलान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/09/Andhra-Pradesh-Chief-Minister-N-Chandrababu-Naidu-784x441-380x214.jpg)
देश की बढ़ती आबादी पर लगाम लगाने के लिए एक ओर जहां सरकार हर मुमकिन कोशिश करती है और परिवार नियोजन को लेकर कई तरह की योजनाएं बनाती है, तो वहीं आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (ChandraBabu Naidu) ने परिवार नियोजन नियमों के खिलाफ कदम उठाते हुए एक बड़ा ऐलान किया है. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने यह घोषणा कि है कि राज्य में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले दंपत्तियों (Couple) को राज्य सरकार की तरफ से इंसेंटिव (Incentive) दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने दो से ज्यादा बच्चे पैदा (More Than 2 Children) करने वाले लोगों के स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर रोक संबंधित नियमों को भी खत्म कर दिया है.
दरअसल, यह ऐलान करके नायडू ने परिवार नियोजन के नियमों का उल्लंघन किया है, लेकिन अपनी इस घोषणा के पीछे कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में पिछले 10 सालों में जनसंख्या कम हुई है. यहां की आबादी में 1.6 फीसदी की गिरावट आई है.
नायडू सरकार ने अपनी इस स्कीम को सही ठहराने के लिए राज्य की लगातार गिरती जन्मदर को सबसे बड़ी वजह बताया है. उन्होंने बताया कि राज्य में साल 2014 में जन्मदर 1000 पर 37 फीसदी थी, जो गिरकर साल 2018 में 10.51 फीसदी पर आ गई है. उन्होंने कहा कि जितने मुंह खाने के लिए रहेंगे उतने ही ज्यादा हाथ कमाने के लिए भी रहेंगे. यह भी पढ़ें: स्टालिन और चंद्रबाबू नायडू के बाद अब शरद पवार ने भी किया राहुल गांधी का किया समर्थन, फडणवीस सरकार को घेरा
उनका मानना है कि 'पिछले 25 साल में राज्य की कुल जनसंख्या के मुकाबले 50 प्रतिशत युवाओं की जनसंख्या बढ़ी है और राज्य में जितने ज्यादा बच्चे होंगे, प्रदेश उतना ही ज्यादा जवान रहेगा. यही वजह है कि उन्होंने अब राज्य में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को इंसेंटिव देने का ऐलान किया है, लेकिन इसका खुलासा नहीं किया है कि प्रति दंपत्ति को कितना इंसेंटिव दिया जाएगा.