अमित शाह ने बताया अगर देश में गठबंधन की सरकार बनी तो सोमवार से शनिवार तक कौन-कौन बनेगा पीएम?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit: ANI)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान गठबंधन पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि अगर देश में गठबंधन की सरकार बनती है तो सोमवार को बहन जी, मंगलवार को अखिलेश जी, बुधवार को ममता दीदी, गुरुवार को शरद पवार जी, शुक्रवार को देवेगौड़ा जी, शनिवार को स्टालिन पीएम बन जाएंगे और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बढ़ती हुई लोकप्रियता और मोदी जी के बढ़ते हुए राजनीतिक प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए गठबंधन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो ये गठबंधन बीजेपी के खिलाफ हुआ है, वह गठबंधन अपराध, भ्रष्टाचार और स्वार्थी राजनीति का गठबंधन है.

अमित शाह ने कहा कि हमारे 4B हैं बढ़ता भारत, बनता भारत लेकिन उनके गठबंधन में 4B हैं बुआ, बबुआ, भाई और बहन. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा के चुनाव थे तब भी यूपी में दो लड़के इकट्ठा आये थे. आज भी गठबंधन हुआ है. ये कहते हैं ये हो जाएगा, वो हो जाएगा. लेकिन जिस वक़्त बीजेपी का बूथ कार्यकर्ता मैदान में उतरा, सब गठबंधन को ध्वस्त कर के पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कि चुनाव में जाने से पहले गठबंधन के सभी नेता एनआरसी के मुद्दे पर अपना रुख जनता के सामने स्पष्ट करें कि आप घुसपैठिए को रहने देना चाहते हो या नहीं. यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुआ 2,000 करोड़ रूपये का घोटाला: कमलनाथ

अमित शाह ने कहा कि यूपी के कार्यकर्ता की ताकत और हौसले को मैं भली प्रकार से जनता हूं. ये कार्यकर्ता भारत मां के जयकारों के साथ गठबंधन करने वालों को नीचे लाने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी की जोड़ी उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में बहुत आगे ले जाने वाली है. अमित शाह ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द बने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है.