शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुआ 2,000 करोड़ रूपये का घोटाला: कमलनाथ
सीएम कमलनाथ (Photo Credits: PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सूबे की पिछली शिवराज सरकार पर एक बड़े घोटाले का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा की राज्य की पूर्व सरकार ने किसानों के नाम पर 2,000 करोड़ रूपये से ज्यादा का घोटाला किया है. वहीं कमलनाथ ने जांच के बाद सभी दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही है.

पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने बताया कि पिछली सरकार ने कई किसानों को बिना कर्ज दिए ही उनका नाम कर्जवाले लिस्ट में डाल दिया. इतना ही नहीं कई मरे हुए किसानों के नाम पर कर्ज जारी किया गया है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद सच्चाई जानने के लिए गंभीरता से जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी भ्रष्टाचारी शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आशंका जताई कि यह घोटाला दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है.

मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया जारी है. दो लाख तक के कर्ज को माफ करने के लिए 15 जनवरी से आवेदन भरवाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. राज्य में पांच फरवरी तक आवेदन भरे जाने हैं और 22 फरवरी से कर्ज की राशि किसानों के खातों में जाने लगेगी.

यह भी पढ़े- MP में किसानों को कर्जमाफी के नाम पर मिले 10, 20 और 50 रुपये, शिवराज सिंह ने बताया भद्दा मजाक

राज्य में महज 14 दिनों में 41 लाख 82 हजार से ज्यादा किसान आवेदन (फॉर्म) भर चुके हैं. किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग का अनुमान है कि इस योजना में पंजीयन की अंतिम तारीख तक 53 लाख से अधिक आवेदन जमा होने की संभावना जताई है.