Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एमपी के मंडला में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 के दिन समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ कर दिया. ये कांग्रेस पार्टी आज भी कहती है कि धारा 370 हटाकर क्या करना था?
शाह ने कहा- मैं आज कांग्रेस पार्टी को कह देता हूं कि वो सपने में भी सत्ता में नहीं आ आएंगे, लेकिन आ भी गए तो धारा 370 को हाथ लगाने की गलती न करना.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: BJP ने भदोही के मौजूदा सांसद का टिकट काटा, विनोद बिंद को उम्मीदवार बनाया
कांग्रेस कहती है कि धारा 370 हटाने से क्या फायदा?
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री ने मध्य प्रदेश के मंडला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को कश्मीर से क्या लेना-देना?... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 के दिन समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के… pic.twitter.com/erAjfziZTV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
गृह मंत्री ने आगे कहा कि कश्मीर को भारत से कोई छीन नहीं सकता. पूरे देश भर में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था. आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया घुस जाते थे, बम धमाके करते थे, लेकिन मनमोहन सिंह उफ्फ नहीं करते थे. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर आतंकवाद पर लगाम लग गया. आतंकवादियों ने पुलवामा में हमला किया, तो हमने 10 दिन में पाकिस्तान में घुसकर वहां सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके उनका सफाया कर दिया.