Amit Shah Health Update: गृह मंत्री अमित शाह हुए ठीक, जल्द ही  AIIMS से होंगे डिस्चार्ज
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का स्वास्थ लगभग पूरी तरह से ठीक हो चूका है. उनके ठीक होने के बाद जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इस खबर की पुष्टि शनिवार यानि आज एम्स दिल्ली ने की. एम्स दिल्ली ने कहा कि, 'गृह मंत्री अमित शाह ठीक हो चुके हैं और जल्द ही दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज किए जाने वाले हैं. कोविड-19 (COVID-19) से ठीक होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था.'

बता दें कि बीते 18 अगस्त को अमित शाह की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स से जारी एक बयान में कहा गया था कि उन्हें तीन दिनों से बदन दर्द की शिकायत थी और थकान भी महसूस हो रही थी. इससे पहले वो गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती थे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | अमित शाह ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं

इससे पहले 55 वर्षीय अमित शाह ने दो अगस्त को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनका मेदांता अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. शाह का 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया था.

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.'