इस समय कांग्रेस पार्टी में भूचाल आया हुआ है. पार्टी के सबसे कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश की सरकार पर संकट आ गया है. खबर है कि आज दोपहर को सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे. मंगलवार को सिंधिया के इस्तीफे के बाद 20 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दिया था. वहीं, कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई नेता सरकार बचाने का दम भर रहे हैं.
बहरहाल, इस सियासी संकट के बीच आज कांग्रेस के दिगाज नेता और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्मदिन है. इसी मौके पर सभी बड़े नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता और राजस्थान ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी उन्हें बधाई दी है. पायलट ने ट्वीट कर कहा,"पंजाब के मुख्यमंत्री श्री अमरिंदर सिंह जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ.
पंजाब के मुख्यमंत्री श्री @capt_amarinder जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 11, 2020
बता दें कि पीएम मोदी ने भी अमरिंदर सिंह को बधाई दी है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ और लंबा जीवन दे.”
Greetings to Punjab’s Chief Minister @capt_amarinder Ji on his birthday. May Almighty bless him with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2020
ज्ञात हो कि कल जब सिंधिया ने इस्तीफा दिया था तब से ट्विटर पर सचिन पायलट ट्रेंड हो रहे है. लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वे भी कांग्रेस पार्टी को जल्द अलविदा कह सकते हैं. हालांकि, उन्होंने ऐसे कोई भी संकेत नहीं दिए हैं. मगर उनके हर ट्वीट पर लोगों की नजर हैं.