अमित शाह के साथ सर्वदलीय बैठक में BJP की कोरोना टेस्टिंग पर 50 फीसदी चार्ज कम करने की मांग को गृहमंत्री ने माना-दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी ने दिल्ली में कहर बरपाया हुआ है. इसके साथ ही कोरोना को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. इसी बीच दिल्ली में कोरोना के खतरे के बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, दिल्ली भाजपा चीफ आदेश गुप्ता शामिल सहित कई लोग शामिल हुए.

दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने दिल्ली में कहर बरपाया हुआ है. इसके साथ ही कोरोना को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. इसी बीच दिल्ली में कोरोना के खतरे के बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, दिल्ली भाजपा चीफ आदेश गुप्ता शामिल सहित कई लोग शामिल हुए. इस बैठक में बीजेपी (BJP) ने मांग की कि कोरोना परीक्षण पर 50 फीसदी शुल्क माफ किया जाना चाहिए. जिसे गृहमंत्री ने हरी झंडी दे दी है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि  सर्वदलीय बैठक में, बीजेपी ने मांग की कि परीक्षण पर 50 फीसदी शुल्क माफ किया जाना चाहिए. इस मांग को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि 20 जून तक दिल्ली सरकार प्रति दिन 18,000 टेस्ट करेगी और कंटेनमेंट ज़ोन में घर-घर जाकर ट्रेसिंग और मेपिंग होगी. साथ ही 15 दिन के बाद 500और रेलवे कोच उपलब्ध हो जाएंगे. जिससे दिल्ली में 37.,000 बेड दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और रेलवे कोच को मिलाकर होंगे. यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने 24 घंटे में बदला अपना फैसला, अब सभी नर्सिंग होम में नहीं होगा कोविड-19 मरीजों का इलाज

ANI का ट्वीट-

वहीं दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल चौधरी ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि गृहमंत्री  ने स्वीकार किया है कि टेस्टिंग का अधिकार सभी को होना चाहिए. साथ ही सभी देशों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग पॉलिसी के माध्यम से ही उपचार संभव है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक नई ट्रेसिंग पॉलिसी के तहत सभी को टेस्टिंग का अधिकार होगा.

दिल्ली कांग्रेस चीफ ने आगे कहा कि  केजरीवाल ने कोरोना वरियर्स के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान करने की घोषणा की थी. लेकिन वह मुआवजा अभी तक प्रदान नहीं किया गया है. हमने अनुरोध किया है कि मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए ताकि वे अपना मनोबल न खोएं.

Share Now

\