Vikas Dubey Arrested: अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए पूछा- सरकार साफ करे विकास दुबे का ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी?
अखिलेश यादव (Photo Credits ANI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले (Kanpur) में 8 जवानों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) गुरूवार यानि आज उज्जैन (Ujjan) शहर स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया. विकास की गिरफ्तारी के पश्चात् उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'खबर आ रही है कि 'कानपुर-काण्ड' का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की सीडीआर (CDR) सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.'

बता दें कि पुलिस द्वारा विकास दुबे की गिरफ्तारी के पश्चात् मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्सने वाली नहीं है.' इसके अलावा उन्होंने दो और ट्वीट किए है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर ली है. शीघ्र ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मध्यप्रदेश पुलिस, विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी.'

यह भी पढ़ें- Kanpur Encounter: विकास दुबे की पत्नी रिचा समाजवादी पार्टी की सदस्य होने का लैटर वायरल

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने उज्जैन पुलिस को बधाई देते हुए लिखा है, 'विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई.' बता दें कि बीते गुरुवार की रात को गैंगस्टर विकास दुबे और उसके कुछ साथियों ने पुलिस टीम को घेरकर डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. जबकि इस हमले में करीब सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. यह राज्य में पहली बार पुलिस को किसी मुठभेड़ में हुआ इतना बड़ा नुकसान हुआ था.