लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने भरा दम, कहा- कांग्रेस और बीजेपी में कोई अंतर नहीं
अखिलेश यादव (Photo Credits- PTI)

Lok Sabha Elections 2019 Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 4 चरण की वोटिंग संपन्न हो गयी हैं. अगले चरणों में उत्तर भारत में वोटिंग होनी हैं. इस बीच नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक बयान दिया हैं जिसमे उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी एक सामान बताया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी के साथ अखिलेश यादव के दल समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ है. वहीं, इस गठबंधन के खिलाफ कांग्रेस और बीजेपी मैदान में है.

बहरहाल, अखिलेश यादव ने आज कहा कि," बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. जो बीजेपी है वही कांग्रेस है और जो कांग्रेस है वही बीजेपी."

उन्होंने प्रियंका गांधी के वोट कटवा वाले बयां पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस ने ऐसा कुछ किया होगा, कोई पार्टी ऐसा नहीं करती, लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं."

ज्ञात हो कि कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उप्र की प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हम कई सीटों पर कड़ी टक्कर दे रहे हैं और जहां पर हमारा प्रत्याशी कमजोर है, वहां पर ऐसे लोगों को लड़ाया है, जो बीजेपी का वोट काटें.