उत्तरप्रदेश के उरई में पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की गिरती हुई पार्टी का ग्राफ गिरता जा रहा है, यह सीधा गर्त में गिरेगा. अब यह पार्टी कितने नीचे पहुंचेगी, इसका कोई हिसाब नही है. यादव ने कहा की ,' जनता का गुस्सा इनके खिलाफ बढ़ता जा रहा है, जब सातवें चरण का मतदान होगा , तो जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. इन्होने किसानों को धोखा दिया , नौजवानों से रोजगार और नौकरियां छीन ली. महंगाई बढ़ाई, पेपर लीक करा दिए, झूठे इन्वेस्टमेंट दिखाएं, डिफेंस एक्सपो झूठा दिखाया, इन्होने केवल सपने दिखाएं , इनका हरएक जुमला झूठा निकला. यह भी पढ़े :Sachin Pilot On Raebareli Elections: रायबरेली में एकतरफा चुनाव है, राहुल गांधी यहां से रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे -सचिन पायलट -Video
देखें वीडियो :
#WATCH उरई: समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "गिरती हुई पार्टी (भाजपा) का ग्राफ गिरता चला जा रहा है...जैसे मतदान चरण आगे बढ़ रहे हैं जनता का गुस्सा इनके(भाजपा) खिलाफ बढ़ता जा रहा है। जब सातवें चरण में चुनाव आएगा, इनके खिलाफ जनता का… pic.twitter.com/PV6v2Gj09l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024













QuickLY