Sachin Pilot On Raebareli Elections: रायबरेली में एकतरफा चुनाव है, राहुल गांधी यहां से रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे -सचिन पायलट -Video
Credit -ANI

कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने रायबरेली में दावा किया है ,' यहां एकतरफा चुनाव है और राहुल गांधी रिकॉर्ड वोटों से यहां से जीतकर जाएंगे. पायलट ने कहा की,' उनके लड़ने से इलाकें के साथ -साथ गठबंधन को भी काफी मजबूती मिल रही है. रायबरेली के लोग मन बनाकर बैठें हुए है, पुरे देश की निगाहें इस चुनाव पर है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है की ,' बीजेपी संसाधन और ताकत लगा रही है और सत्ता का दुरूपयोग कर रही है. उनके सिंगल और डबल इंजन लगे हुए है, लेकिन उनके यह इंजन यहां कोई काम नहीं रहे है ,लोग मन बना चुके है. यह भी पढ़े :Giriraj Singh Comment On Congress: ‘ नेहरु परिवार ने भारत का शोषण और बर्बाद किया, चीन को जमींन दी और कश्मीर की समस्या भी उन्ही की देन है -मंत्री गिरिराज सिंह -Video

देखें वीडियो :