कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने रायबरेली में दावा किया है ,' यहां एकतरफा चुनाव है और राहुल गांधी रिकॉर्ड वोटों से यहां से जीतकर जाएंगे. पायलट ने कहा की,' उनके लड़ने से इलाकें के साथ -साथ गठबंधन को भी काफी मजबूती मिल रही है. रायबरेली के लोग मन बनाकर बैठें हुए है, पुरे देश की निगाहें इस चुनाव पर है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है की ,' बीजेपी संसाधन और ताकत लगा रही है और सत्ता का दुरूपयोग कर रही है. उनके सिंगल और डबल इंजन लगे हुए है, लेकिन उनके यह इंजन यहां कोई काम नहीं रहे है ,लोग मन बना चुके है. यह भी पढ़े :Giriraj Singh Comment On Congress: ‘ नेहरु परिवार ने भारत का शोषण और बर्बाद किया, चीन को जमींन दी और कश्मीर की समस्या भी उन्ही की देन है -मंत्री गिरिराज सिंह -Video
देखें वीडियो :
#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "रायबरेली में एकतरफा चुनाव है, राहुल गांधी यहां रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। भाजपा पूरी ताकत और संसाधन लगा रही है, सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। यहां सिंगल, डबल दोनों इंजन लगे हैं लेकिन कोई काम नहीं आ रहा। जाति, धर्म से… pic.twitter.com/moXoPrPsRD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024











QuickLY