लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को ही एक्जिग पोल (Exit Poll) भी आ चुके है. अब 23 मई को यह तय हो जाएगा कि अगला प्रधानमंत्री कौन बनने वाला है. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. सोमवार को मायावती (Mayawati) से मुलाकात के बाद उन्होंने मायावती के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि अब अगले कदम की तैयारी.
बता दें कि रविवार को चुनाव परिणाम से पहले आए रुझानों में एक आध चैनल को छोड़कर सभी ने सपा-बसपा गठबन्धन को 10 से 15 के बीच में सीटें दी हैं. हालांकि विरोधी दल इसे मानने को तैयार नहीं है.
अब अगले क़दम की तैयारी... pic.twitter.com/jrnI4TNoNK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 20, 2019
विपक्षियों का कहना है एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं। ऐसे में हमें 23 मई को आने वाले परिणाम पर ही भरोसा करना चाहिए. ज्ञात हो कि इस बार उप्र में सपा 37 बसपा 38 सीट पर गठबन्धन करके चुनाव लड़ा था। तीन सीटें राष्ट्रीय लोकदल व अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई थी. यह भी पढ़ें: Exit Poll 2019: मायावती से मिले अखिलेश यादव, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा
तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख विपक्षी एकता के लिए अखिलेश और मायावती से मुलाकात कर चुके हैं. तो वहीं एग्जिट पोल में केंद्र में NDA की सरकार बनने के कयासों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन सहयोगी बसपा प्रमुख मायावती से सोमवार को मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद उन्होंने मायावती के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की.