Akhilesh Yadav: ‘नमामि गंगे’ मिशन पर अखिलेश यादव का हमला, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Akhilesh Yadav on 'Namami Gange' Mission: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर ‘नमामि गंगे’ और ‘स्वच्छ गंगा’ मिशन को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार ने गंगा की सफाई के नाम पर पिछले 10 सालों में अरबों रुपये खर्च किए, लेकिन यह धन गंगा के घाटों तक नहीं पहुंचा. उन्होंने वाराणसी की गंगा की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि गंगा इतनी प्रदूषित हो चुकी हैं कि उनका पानी पीने या नहाने के लायक भी नहीं बचा है.

अखिलेश ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) का जिक्र करते हुए कहा कि वाराणसी के जिलाधिकारी से यह पूछा गया कि क्या वे गंगा जल पी सकते हैं. एनजीटी ने सुझाव दिया कि गंगा किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं कि गंगा का पानी पीने या स्नान करने योग्य नहीं है.

ये भी पढें: VIDEO: गोंडा में पुलिस के सामने छत से क्यों कूदी लड़की, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर CM योगी पर कसा तंज

‘नमामि गंगे’ मिशन पर अखिलेश यादव का हमला

सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि वाराणसी, जिसे प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र और काशी के क्योटो मॉडल के तौर पर प्रचारित किया गया, वहां की गंगा की यह स्थिति सरकार की असफलता को उजागर करती है. भाजपा सरकार पर गंगा की सफाई के नाम पर केवल कागजों में योजनाएं बनाई गईं और झूठे दावे किए गए. उन्होंने वाराणसी के लोगों से अपील की कि भाजपा को खारिज कर दें और गंगा को बचाने के लिए सच्चे प्रयासों का समर्थन करें.