CM Yogi on Akbarnagar: लखनऊ के अकबरनगर में कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के लिए की गई 'ध्वस्तीकरण' की कार्रवाई पर विधानसभा में सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है. विपक्ष के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि जिसको आप अकबरनगर कह रहे हैं, ये 1984 के बाद से ही बसा है. इसमें ज्यादातर अवैध निर्माण था. जिन्हें गलत तरीके से लोगों ने फर्जी कागजात दिखा कर रजिस्ट्री की थी. उन लोगों को हमने रिहैबिटेट किया है. अकबरनगर अब सौमित्र वन हो गया है. वहां भगवान राम के भाई लक्ष्मण के नाम पर सौमित्र वन बना दिया गया है.
गौरतलब है कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुकरैल नदी के किनारे अतिक्रमण रोधी अभियान चलाकर सभी अवैध इमारतों को गिरा दिया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारियों के मुताबिक, इस बुलडोजर कार्रवाई में 1169 अवैध आवासीय संपत्तियों और 100 से अधिक व्यावसायिक संपत्तियों को ध्वस्त किया गया है.
ये भी पढें: CM योगी आदित्यनाथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की, आज पौधेरोपण का रिकॉर्ड बनाएगा UP!
अकबरनगर अब सौमित्र वन हो गया है: सीएम योगी
''अकबरनगर... जिसको आप अकबरनगर कह रहे हैं, ये 1984 के बाद से ही बसा है. इसमें ज्यादातर अवैध निर्माण था. जो लोग जिन्हें गलत तरीके से लोगों ने फर्जी कागजात दिखा कर रजिस्ट्री की थी. उन लोगों को हमने रिहैबिटेट किया है. अब अकबरनगर कोई..अकबरनगर नहीं है सौमित्र वन हो गया है. भगवान राम के… pic.twitter.com/aUi5YB1USo
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 30, 2024
करीब 24.5 एकड़ भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले साल दिसंबर में ध्वस्तीकरण का काम शुरू किया गया था. क्षेत्र में 1320 से अधिक अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया गया है. इनमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के धार्मिक स्थल भी शामिल हैं. यूपी सरकार के मुताबिक, अकबरनगर के जिन परिवारों के घर गिराए गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के दूसरे हिस्से में वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए गए हैं. अकबरनगर के 1800 से अधिक परिवारों को आवास मिल चुका है. राज्य सरकार ने इस क्षेत्र में एक ‘इको-टूरिज्म हब’ विकसित करने का प्रस्ताव दिया है.
एजेंसी इनपुट के साथ