पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद शुक्रवार को पटना में कांग्रेस के विधायक दल की (CLP) बैठक बुलाई गई थी. यह बैठक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा (Dr. Madan Mohan Jha) के अध्यक्षता पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में रखी गई थी. बैठक में भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा (Congress MLA Ajit Sharma) को पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं कांग्रेस विधायक आफाक आलम को उपनेता की जिम्मेदारी दी गई हैं.
वहीं राजेश कुमार राम को मुख्य सचेतक बनाया गया. जबकि छत्रपति यादव और प्रतिमा कुमारी दास को उप सचेतक की जिम्मेदारी दी गई. विधायक आनंद शंकर विधायक दल के कोषाध्यक्ष बनाए गए. हालांकि कांग्रेस विधायक दल के नेता चुनने को लेकर ही बैठक में निर्वाचित विधायकों के समर्थकों द्वारा कुछ समय पहले हाथापाई भी हुई हैं. जिसको लेकर बैठक में काफी बवाल हुआ. यह भी पढ़े: Bihar: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े पार्टी कार्यकर्ता, गाली-गलौज भी हुई
अजित शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया:
Ajeet Sharma has been appointed as Bihar Congress Legislative Party (CLP) leader: Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel #BiharElections https://t.co/92OSj55hlw pic.twitter.com/1ocl5uzKK6
— ANI (@ANI) November 13, 2020
ख़बरों के अनुसार बैठक में बिहार विधानसभा में जीते हुए 19 विधायकों में 17 विधायक शामिल हुए. वहीं दो विधायक किसी कारण बस नहीं शामिल हो सके, उन्होंने फोन पर बात कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस बैठक में AICC सचिव प्रभारी श्री वीरेंद्र सिंह राठौर, अभियान समिति के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष श्री कौकब कादरी भी मौजूद थे.