लखनऊ. कांग्रेस पार्टी ने अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है. अब वह राज बब्बर के स्थान पर पार्टी की जिम्मेदारी संभालेंगे. राज बब्बर (Raj Babbar) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में हार के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही चार उपाध्यक्ष, 12 महासचिव और 24 सचिव भी बनाए गए हैं.
इसके साथ ही यूपी कांग्रेस (Uttar Pradesh Congress) में फिल्म अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. वह करीब तीन वर्षो तक प्रदेश अध्यक्ष रहे. अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) कुशीनगर की तुमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. कांग्रेस में विधानमंडल दल के नेता भी थे.
अजय कुमार लल्लू बने प्रदेश अध्यक्ष, लेंगे राज बब्बर की जगह-
Congress appoints Ajay Kumar Lallu as the president of Uttar Pradesh Congress committee, advisory council to the General Secretary and Working Group on Strategy & Planning also appointed. Aradhana Misra 'Mona' appointed as the leader of Uttar Pradesh Congress Legislative Party. pic.twitter.com/cumz2Sbw9D
— ANI UP (@ANINewsUP) October 7, 2019
कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ते हुए अजय कुमार (Ajay Kumar Lallu) ने भाजपा प्रत्याशी जगदीश मिश्र को हराया था. वह 2012 में भी कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. अजय कुमार कांग्रेस के पूर्वी यूपी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के करीबी भी माने जाते हैं. यह भी पढ़े-कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए प्रियंका गांधी जाएंगी यूपी, मोदी सरकार पर किया कटाक्ष
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा में भी उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई. वे अपनी संघर्षशील छवि के लिए जाने जाते हैं.
(IANS इनपुट)