ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Auranagabad) बुधवार को एक रैली के दौरान कहा कि गोडसे ने तो गांधी (Gandhi) को गोली मारी थी मगर मौजूदा गोडसे (Godse) गांधी के हिन्दुस्तान (Hindustan) को खत्म कर रहे हैं. जो गांधी के मानने वाले हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो. उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि दिल में गोडसे की मोहब्बत और जुबान पर गांधी का नाम, ये नहीं चल सकता.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं भारत (India) के लोगों से गोडसे के बेटों को हराने और गांधी के भारत को बचाने की अपील करता हूं. बहरहाल, असदुद्दीन ओवैसी जब रैली को संबोधित कर रहे थे तब पार्टी समर्थकों ने नारेबाजी भी की. दरअसल, जावेश कुरैशी को टिकट न दिए जाने से पार्टी के कार्यकर्ता नाराज थे. यह भी पढ़ें- NRC पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- BJP को लेना चाहिए सबक, अवैध प्रवासियों के मिथक का हुआ भंडाफोड़.
AIMIM's Asaduddin Owaisi at a rally in Auranagabad yesterday: Godse ne toh Gandhi ko goli mari thi magar maujuda Godse Gandhi ke Hindustan ko khatam kar rahe hain. Jo Gandhi ke maan ne wale hain main unse keh raha hun ki iss watan-e-azeez ko bacha lo. #Maharashtra pic.twitter.com/fNAxynom4E
— ANI (@ANI) October 3, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जावेद कुरैशी औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन एआईएमआईएम ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया. इस वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं ने ओवैसी की रैली में हंगामा किया.