नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने 18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) को सफल बनाने सहित अन्य अहम मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए उच्च सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की 17 नवंबर को बैठक बुलायी हैं. राज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उच्च सदन के 250वें सत्र की आगामी सोमवार को शुरुआत होने से पहले रविवार की शाम को नायडू सभी दलों के नेताओं के साथ उपराष्ट्रपति निवास में बैठक करेंगे.
इस सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में सत्र के दौरान 26 नवंबर को पड़ने वाले 70वें संविधान दिवस एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के आयोजन की रूपरेखा पर भी विचार किया जाएगा. यह भी पढ़े: संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से होगा शुरू, कई अहम विधेयक पारित कराने का प्रयास करेगी मोदी सरकार
Rajya Sabha Chairman and Vice-President M Venkaiah Naidu has called the Leaders of Parties/Groups in the House, at his residence on 17th November, ahead of the winter session of the Parliament. The winter session commences on 18th November. (file pic) pic.twitter.com/Pqj686wP8S
— ANI (@ANI) November 11, 2019
इस बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारी ने कहा कि इसमें आगामी सत्र को पिछले सत्र की ही तरह कामकाज के लिहाज़ से कारगर बनाने की कार्ययोजना तय की जाएगी.