मुंबई. आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2019) में सीटों के बंटवारे को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने कहा है कि उनकी पार्टी और कांग्रेस (Congress) के बीच में 240 सीटों को लेकर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले केंद्र सरकार (Central Govt) अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है. यह केवल महाराष्ट्र (Maharashtra) तक सीमित नहीं है, यह हर जगह हो रहा है.
उन्होंने कहा कि हम बाकी की बची हुई सीटों को लेकर अन्य दलों से बातचीत कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले 8-10 दिनों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को तगड़ा झटका, NCP के दिग्गज नेता सचिन अहीर शिवसेना में हुए शामिल
Sharad Pawar,NCP Chief: There is an understanding on about 240 seats between NCP and Congress ahead of assembly elections. Also, we are in talks with other parties for rest of the seats. I am expecting that in coming 8-10 days all seats will be decided. #Maharashtra pic.twitter.com/3HT8CqeCvG
— ANI (@ANI) July 28, 2019
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, 'जिन लोगों के हाथ में सत्ता है, वह हमारे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने उनमें से कुछ लोगों से बात की। पता चला कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) का इस्तेमाल कर रही है. यह ठीक वैसे ही हो रहा है, जैसे कोल्हापुर में हसन मुश्रीफ के यहां हुआ. उन लोगों को पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया था। जब उन्होंने इसके लिए मना कर किया तो यह कार्रवाई की गई.'
Sharad Pawar,NCP Chief: Central Govt is misusing their power before elections(Maharashtra), pressuring those leaders who are not willing to join BJP. This is not limited to Maharashtra, it has happened everywhere. pic.twitter.com/sNLozpgrXL
— ANI (@ANI) July 28, 2019
गौरतलब है कि अभी हाल ही में एनसीपी (NCP) को तगड़ा झटका लगा था. पार्टी के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर (Sachin Ahir) गुरुवार को यहां शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गए थे. इसके अलावा एनसीपी (NCP) की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने भी पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.