महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को तगड़ा झटका, NCP के दिग्गज नेता सचिन अहीर शिवसेना में हुए शामिल
शरद पवार और सचिन अहीर (File Photo)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बस चंद महीनों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल खुद को और मजबूत बनाने के काम में पूरे दमखम के साथ जुटे हुए है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को बड़ा झटका लगा है. सूबे में चुनाव से पहले शुरू हुए राजनीतिक उठापटक में शिवसेना (Shiv Sena) ने एक और बाजी मार ली है. दरअसल मुंबई एनसीपी (NCP) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सचिर अहीर (Sachin Ahir) गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी के दिग्गज नेता सचिन अहीर ने पार्टी छोड़ने के बाद आज दोपहर शिवसेना का दामन थाम लिया. इस दौरान शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे. उनका यह कदम एनसीपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं अहिर के शामिल होने से शिवसेना की पकड़ मुंबई में और मजबूत होगी.

सचिन अहिर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बेहद करीब समझे जाते है. मुंबई के वर्ली इलाके से आने वाले अहिर का शिवसेना में जाना कांग्रेस के लिए भी बुरी खबर है. क्योकि वह पिछली सरकार मे मंत्री भी रहे थे. वह गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली के सगे भतीजे है.

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान से शिवसेना-बीजेपी के रिश्तों में आ सकती है दरार

वहीं खबर है कि राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्रीऔर दिग्गज एनसीपी नेता छगन भुजबल भी 27 जुलाई को शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अहीर के बाद छगन भुजबल शिवसेना में शामिल होंगे. फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.