पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद अमेरिकी दूतावास ने किया याद, कहा- भारत और अमेरिका व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किया काम
नहीं रहे अरुण जेटली (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली : यहां स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) को जीएसटी (GST) लागू करने, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of doing business index) में सुधार के प्रयासों, और भ्रष्टाचार से निपटने के उपायों के लिए याद किया जाएगा. अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि जेटली ने भारत-अमेरिकी संबंधों के महत्व को पहचाना और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम किया.

बयान में कहा गया है, "भारत स्थित अमेरिकी मिशन पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर भारतीय लोगों के दुख में भागीदार है. उन्हें भारत की लंबे समय तक उल्लेखनीय सेवा करने के लिए याद किया जाएगा. खासतौर से जीएसटी लागू करने, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारने, और भ्रष्टाचार से निपटने के कदमों के लिए उन्हें याद किया जाएगा."

यह भी पढ़ें : बहरीन से पीएम मोदी ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, कहा ‘हमेशा साथ चलने वाला मेरा दोस्त चले गया’

बयान में आगे कहा गया है, "मंत्री जेटली ने अमेरिका-भारत रिश्ते के महत्व को पहचाना और हमारे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को सुधारने के लिए काम किया. भारत स्थित अमेरिकी मिशन पूर्व मंत्री जेटली के परिवार और उनके मित्रों के साथ ही भारत के सभी नागरिकों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करता है."