पीएम मोदी के 'मिशन शक्ति' भाषण की जांच के लिए चुनाव आयोग ने गठित की समिति
निर्वाचन आयोग (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने इस बात की जांच करने के लिए बुधवार को समिति गठित की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Nanrendra Modi) ने राष्ट्र को अपने संबोधन में उपग्रह भेदी मिसाइल (Satellite Piercing Missile) के सफल परीक्षण की घोषणा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है या नहीं. निर्वाचन उपायुक्त संदीप सक्सेना समिति के अध्यक्ष होंगे. ईसी ने हालांकि न तो समिति के अन्य सदस्यों के नाम बताए और न तो यही बताया कि जांच की मियाद कितने दिनों की होगी.

ईसी ने एक बयान में कहा, "बुधवार अपराह्न् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रधानमंत्री के संबोधन से जुड़ा मामला भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया गया है. आयोग ने अधिकारियों की एक समिति को आदर्श आचार संहिता के आलोक में इस मामले की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया है."

यह भी पढ़ें: Financial year 2019-20: उधारी योजना की घोषणा का निर्वाचन आयोग की मंजूरी का इंतजार

आपको बता दें कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 चुनावी रैलियां होनी है. पीएम मोदी मेरठ, रुद्रपुर और जम्मू में जनता को संबोधित करेंगे.