नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के आज (8 फरवरी) बड़ा दिन है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुए. चुनावी अखाड़े में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा कांग्रेस ने भी खूब दांव चला है. दिल्ली के 1.47 करोड़ वोटर कुल 672 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने वाले है. इस बीच मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में दिल्ली में आप का पलड़ा भारी दिखाया गया है. इसके मुताबिक कुल 70 में से 27-35 सीटें आप, 4-12 सीटें बीजेपी और 0-3 सीटें कांग्रेस के खाते में आने का अनुमान लगाया गया है.
दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आप और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला होने के आसार है. तमाम स्टार प्रचारकों की सेना के साथ बीजेपी और आप ने धुआंधार प्रचार किया था. जबकि कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत वोटरों को अपने पाले में लाने के लिय झोंकी. बहरहाल, सबकी मेहनत का परिणाम 11 फरवरी को चुनाव नतीजों के साथ ही आएगा.
यहां देखें ABP News की लाइव स्ट्रीमिंग-
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीन सीटें जीतने वाली बीजेपी को इस बार अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है. हालांकि बीजेपी को बहुमत प्राप्त होने की संभावना कम है. जबकि आप भी मजबूत स्थिति में रहेगी. वर्ष 2015 में मतदान में 70 विधानसभा सीटों में से आप ने 67 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी. बाकी तीन सीटों को बीजेपी ने जीता. जबकि कांग्रेस इस बार अपना खाता भी नहीं खोल सकी.