AAP vs BJP: दिल्ली में 'कूड़े' पर बवाल, केजरीवाल के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, गाजीपुर लैंडफिल साइट पर प्रदर्शन

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एमसीडी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच गाजीपुर लैंडफिल परराजनीति भी शुरू हो गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया. हालांकि उनके दौरे से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता साइट पर पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ता "केजरीवाल वापस जाओ", "केजरीवाल हाय-हाय" के नारे लगा रहे हैं. Bihar by-Election भाजपा ने अनंत सिंह पर मोकामा उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया

भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि आप सरकार ने दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया है. बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां आ गए. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी इस मलसे पर केजरीवाल पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा "कई लोगों की मौत कूड़े और प्रदूषण से लोगों की मौत हो रही है. केजरीवाल दिल्ली की राजनीति बदलने आए थे, लेकिन दिल्ली की हालत जस की तस है."

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि 15 सालों तक नगर निगम पर शासन करने वाली बीजेपी ने कचरे के तीन पहाड़ बनाने और राजधानी को कूड़े से भरने के अलावा कुछ नहीं किया.

 

दिल्ली चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड और अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 वार्ड रिजर्व होंगे. पहले रिजर्व वार्ड 46 थे.