सोनभद्र: जमीन के विवाद में फायरिंग, 9 की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

यूपी के सोनभद्र में मामूली जमीन विवाद में जमकर गोलियां चलने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई लड़ाई में एक ही पक्ष के 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. योगी आदित्‍यनाथ ने सोनभद्र में हुई इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और जांच के आदेश दिए है.

जमीन के विवाद में फायरिंग, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. यूपी (Uttar Pradesh) के सोनभद्र में मामूली जमीन विवाद में जमकर गोलियां चलने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई लड़ाई में एक ही पक्ष के 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घोरावल के मूर्तियां ग्राम पंचायत में विवाद के बाद जमकर लाठी और डंडे भी चले. इस विवाद में 6 पुरुष और 3 महिलाओं की मौत हुई है.

वही स्थानीय लोगों के कहना है कि विवाद के दौरान आपस में असलहे से फायरिंग और गड़ासा चलने से कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इस घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है. यह भी पढ़े-पटना: दानापुर कोर्ट परिसर में बेखौफ अपराधियों ने की फायरिंग, 1 पुलिसकर्मी की मौत

वहीं सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोनभद्र में हुई इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और जिलाधिकारी सोनभद्र को घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार यह पूरा मामला 100 बीघा जमीन के विवाद का है. इसके साथ ही यह झगड़ा गोंड़ बिरादरी और गुर्जर बिरादरी के बीच हुआ है. दोनों ओर से करीब 100-100 लोगों के यह खूनी झड़प हुई है.

Share Now

\