Manipur Politics: मणिपुर (Manipur) में जेडीयू (JDU) को बड़ा झटका लगा है. नीतीश कुमार के 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम (JDU MLAs Join BJP) लिया है. देर रात इस राजनीतिक गतिविधि ने मणिपुर और बिहार में सियासी भूचाल ला दिया है. जेडीयू इसे असंवैधानिक बता रही है तो वहीं बीजेपी खुले दिल से JDU के बागी विधायकों का स्वागत कर रही है. AIMPLB On Madrasa: राज्यों की भाजपा सरकारें मदरसों के पीछे पड़ गई हैं, उन्हें ध्वस्त किया जा रहा: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह ने कहा "जेडीयू के पांच विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार कर लिया गया है. संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत इसे स्वीकार किया गया है. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में JDU ने 38 में से 6 सीटें जीती थीं, लेकिन अब उन 6 विधायकों में से सिर्फ एक ही जेडीयू के पास रह गया है.
🔴 #Breaking | 5 Of 7 MLAs From Nitish Kumar's JDU In Manipur Join BJP https://t.co/UzHafECWOQ pic.twitter.com/O6f1Xv8cqE
— NDTV (@ndtv) September 2, 2022
जिन पांच विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है, उनमें केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल है. इन विधायकों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कुछ समय पहले ही अरुणाचल प्रदेश में भी जेडीयू का एक मात्र विधायक बीजेपी में शामिल हो गया था. ऐसे में उस राज्य से जेडीयू का प्रतिनिधित्व ही समाप्त हो गया.
ये हलचल तब हुई जब बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बना लिया. उन्होंने बीजेपी को अपने एक दांव से सत्ता से बेदखल कर दिया और सीएम कुर्सी भी बचा ली. वही उनकी पार्टी के कुछ नेता नीतीश को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान रहे हैं.