नई दिल्ली, 8 नवंबर. साल 2014 में मोदी सरकार (Modi Government) बनने के बाद प्रधानमंत्री ने कई बड़े फैसले और दावे किये. हालांकि साल 2016 में 8 नवंबर के दिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा लिए गई नोटबंदी (Demonetisation) के फैसले को लेकर विपक्ष लगातार उन्हें घेरता नजर आ रहा है. दरअसल चार साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 8 तारीख को रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया था. जिसके बाद उस दिन आधी रात से यह फैसला लागू किया गया था. इसी बीच आज नोटबंदी को चार साल पुरे हो गए हैं तो कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री मोदी पर फिर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि पीएम के स्टंटबाजी की सजा हर देश को भुगतनी पड़ी है.
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी करने के काले फैसले ने सिर्फ अर्थव्यवस्था ही नष्ट नहीं की बल्कि 100 जिंदगियों की बलि भी ली है. प्रधानमंत्री की स्टंटबाजी की सजा हर देश को भुगतनी पड़ी है. आइये इस नोटबंदी की स्टंटबाजी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं. यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Demonetisation को बताया आतंकी हमला, कहा- इसके लिए जिम्मेदार लोगों अब तक नहीं मिली है सजा
कांग्रेस का ट्वीट-
प्रधानमंत्री के नोटबंदी करने के काले फैसले ने सिर्फ अर्थव्यवस्था ही नष्ट नहीं की बल्कि 100 जिंदगियों की बलि भी ली है। प्रधानमंत्री की स्टंटबाजी की सजा हर देश को भुगतनी पड़ी है।
आइये इस नोटबंदी की स्टंटबाजी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं।#SpeakUpAgainstDeMoDisaster pic.twitter.com/uX95FERAks
— Congress (@INCIndia) November 8, 2020
वहीं कांग्रेस नोटबंदी के आज चार साल पुरे होने के दिन को ‘विश्वासघात दिवस के तौर पर मना रही है. वैसे केंद्र ने जिस वक्त यह फैसला किया था उसके पीछे का कारण काला धन और नकली मुद्रा की समस्या को खत्म करना है यह बताया था. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष समय-समय पर नोटबंदी के फैसले को उठाकर केंद्र को आड़े हाथ लेती रहती है.