नरेंद्र मोदी के सामने PM उम्मीदवार कौन? शरद पवार ने दिया ये जवाब
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Photo: Facebook)

मुंबई: 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ चुनाव लड़ने की कवायद में जुटे हुए हैं मगर पीएम उम्मीदवार को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा. इस बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. पवार ने कहा कि जो भी दल 2019 में सबसे ज्यादा सीट जीतेगा वो पीएम पद के लिए दावेदारी कर सकता है. एक कार्यक्रम के दौरान पवार ने कहा कि विपक्ष की प्राथमिकता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की है और इसी के लिए वह सभी क्षेत्रीय दलों के आला नेताओं से मुलाक़ात करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले हम चुनाव जीत जाए फिर विपक्ष के सभी नेता साथ बैठकर पीएम उम्मीदवार का चयन करेंगे. पवार ने कहा कहा, 'मैं इस बात से खुश हूं कि राहुल गांधी ने भी कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं.' बता दें कि अपनी विदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं.

यह भी पढ़े: मराठा आंदोलन के बाद मुसलमानों ने भी आरक्षण की मांग, 60 संगठनों ने सरकार से लगाई गुहार

एनसीपी सुप्रीमो ने यह भी कहा कि 2004 की तरह ही 2019 में भी संयुक्त विपक्ष एनडीए को सत्ता से बेदखल कर सकता है और इसके लिए वह तम्मा राज्यों के क्षेत्रीय दलों से मुलाकात करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश हैं. हर राज्य की स्थिति अलग है. इसलिए हमें हर राज्य में मजबूत लोगों को अपने साथ लेना होगा.'