भोपाल, 9 जून: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आधी आबादी का दिल जीतने के लिए बड़ा दाव चला हैं. लाडली बहना योजना के तहत शनिवार को एक साथ सवा करोड़ महिलाओं के खाते में एक साथ एक-एक हजार रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे. राज्य में जून माह की 10 तारीख को प्रदेश के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ेगा, इस दिन प्रदेश की गरीब एवं मध्यम वर्ग की सवा करोड़ बहनों के जीवन में चमक लाने के लिये मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रुपए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर मुख्यालय से शाम छह बजे राज्य स्तरीय समारोह में बहनों से संवाद कर सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर करेंगे.
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को महिलाओं के लिए अनूठी योजना की घोषणा की थी और महज 35 दिन में एक करोड़ 25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. इन सभी आवेदनों का परीक्षण कर पात्र आवेदक बहनों के खातों का केवायसी का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया गया. परिणाम स्वरूप एक जून से पात्र बहनों को स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी अभियान चला कर किया गया. UP Traffic Challan: योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, 5 साल में कटे सभी ट्रैफिक चालान माफ, ऐसे फायदा उठाए वाहन मालिक
जबलपुर में शानिवार की शाम छह बजे मुख्यमंत्री सभी पात्र बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस दिन और समय को यादगार बनाने के लिये सभी जिलों में अनेक गतिविधियों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा.
ज्ञात हो कि राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है. राज्य में पांच करोड़ 40 लाख मतदाता है, इनमें महिला मतदाता दो करोड़ 60 लाख है. इनमें से लाडली बहना के लिए पात्र महिलाएं सवा करोड़ पाई गई है.