उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर में पुलिस अधीक्षक आवास की निर्माणाधीन छत सोमवार की शाम ढह गई, जिसके मलबे में दबकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
मध्य प्रदेश सरकार अधिकारियों के तबादले को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 52 आईपीएस अधिकारियों का के साथ तबादला किया है.
Madhya Pradesh: 52 IPS officers have been transferred in the state. pic.twitter.com/T98FwutT4e— ANI (@ANI) February 10, 2020
आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के आवास पर अनुसूचित जाति और जनजाति के सभी सांसदों की हुई बैठक
Delhi: A meeting of all Scheduled Caste and Scheduled Tribe MPs was held at the residence of LJP leader and Union Minister Ram Vilas Paswan, over Supreme Court's decision on reservation. pic.twitter.com/ELBzHn1NJL— ANI (@ANI) February 10, 2020
दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला सोमवार को संसद में उठाया गया. संसद में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मसले पर सरकार की स्थिति स्पष्ट की। केंद्र सरकार ने कॉलेज से छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब भी तलब किया है
भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व इंजिनियर यादव सिंह को गिरफ्तार किया है.
Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested Yadav Singh, former engineer of Noida Authority in connection with Noida corruption case. pic.twitter.com/P61WbCm5KJ— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2020
इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बत भारत दौरे पर थे. आज उन्होंने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की.
Delhi: National Security Advisor of Israel, Meir Ben Shabbat called on Prime Minister Narendra Modi today. pic.twitter.com/CqMvfKuI3l— ANI (@ANI) February 10, 2020
अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है. विहिप का कहना है कि राम मंदिर महंत नृत्यगोपाल दास देखरेख में ही बनेगा
अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि सरकार ने संख्या के जरिए मौजूदा स्थिति को छिपा दिया है और उसके पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं.
जयपुर पुलिस ने एक नाबालिक लड़की के साथ विडियो शूट कर टिकटोक पर अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
Rajasthan: Youth paraded naked for shooting video with 14-yr-old girl in Jaipur&uploading it on TikTok. Additional DCP Manoj Choudhary says, "After video went viral, girl's father made youth take off clothes&beat him up. Girl has lodged FIR against youth under POCSO&SC/ST Acts". pic.twitter.com/wGIvHVDyDJ— ANI (@ANI) February 10, 2020
पुलिस और वकीलों के बीच झड़प का मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार-दिल्ली बार काउंसिल और दिल्ली सरकार अन्य को जारी किया नोटिस
Supreme Court was hearing a petition filed by a lawyer, Reepak Kansal. https://t.co/f5x7FOsDbQ— ANI (@ANI) February 10, 2020
बीजिंग: चीन (China) में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. इसकी चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई , जबकि 40,000 से अधिक लोग इसकी चपेट में है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया है कि रविवार को कोरोना वायरस ने 97 और जिंदगियां छीन ली है. जबकि इसके संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए है.
बताया जा रहा है कि जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे. यहीं पर इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं. जबकि दो लोग अनहुइ में मारे गए. हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. इसके साथ ही अब तक 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कुल 908 लोगों की जान जा चुकी है और कुल 40,171 मामलों की पुष्टि हुई है.
उसने बताया कि रविवार को 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है. वहीं कुल 3,281 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.