जींद, हरियाणा: पुलिस की दादागिरी की घटनाएं कई बार सामने आती है. इनके कई वीडियो भी सामने आते है जिसमें ये आम लोगों के साथ मारपीट करते हुए और अपनी वर्दी की धौस दिखाते हुए नजर आते है. ऐसा ही एक वीडियो जींद से सामने आया है. यहांपर एक पुलिस कर्मी दो युवकों की बेसबॉल की बैट से पिटाई कर रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है की ये युवक 12वीं का पेपर देने के लिए आएं हुए थे और उनकी कार को इस पुलिस कर्मी की कार ने ही टक्कर मारी और हॉर्न मारने के कारण पुलिस कर्मी का पारा चढ़ गया और इन दोनों के साथ पुलिस कर्मी ने मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @HaryanaKesari नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:UP Shocker: महिला के साथ अमानवीय हरकत! सास ससुर और देवर ने की बहु से मारपीट, बाल पकड़कर डंडे से बेरहमी से पीटा, उत्तर प्रदेश के देवरिया का वीडियो आया सामने (Watch Video)
पुलिस कर्मी ने की युवकों से मारपीट
बेसबॉल बैट से पुलिस की गुंडागर्दी, जमकर की युवकों की धुनाई#haryana #Jind #JindPolice pic.twitter.com/FaHDHWCxGE
— Punjab Kesari Haryana (@HaryanaKesari) February 28, 2025
पुलिस कर्मी का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है
बताया जा रहा है कि इस पुलिस कर्मचारी का नाम राजेश कुमार है और ये आईआरबी अंबाला में तैनात है. वीडियो में देख सकते है की जब ये युवकों की पिटाई कर रहा होता है, तब वहां काफी लोग खड़े थे. इस दौरान युवक कहता है कि मेरी कोई गलती नहीं है.
युवकों ने की शिकायत
बताया जा रहा है कि इस मामले में युवकों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. बधाना गांव के रहनेवाले दिनेश और मनीष ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे 12वीं की परीक्षा देने आए हुए थे.वापसी में जाते समय उनकी कार को पुलिस कर्मचारी की कार ने साइड से टक्कर मार दी.इसके बाद पुलिस कर्मचारी बिना कार को रोके जाने लगा तो उन्होंने उसके पीछे अपनी कार लगाई.पुलिस कर्मचारी ने कौशिक नगर में अपने घर के पास जाकर कार रोकी और इसमें से बेसबॉल बैट निकाल कर लाया. जिसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है की इस मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.













QuickLY