Nagpur Shocker: डकैती करके भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में धर दबोचा, वर्धा के चौक में कार के सामने लगा दी गाड़ी; VIDEO

नागपुर जिले में लूट करके वर्धा में भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने वर्धा में ही फ़िल्मी स्टाइल में धर दबोचा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Credit-(X,@Being_Wardhekar)

नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर जिले में लूट करके वर्धा में भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने वर्धा में ही फ़िल्मी स्टाइल में धर दबोचा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.जानकारी के मुताबिक़ नागपुर जिले के बोरी इलाके में एक देसी शराब दुकान पर आरोपियों ने देसी कट्टा दिखाकर लूटपाट की थी. वारदात के बाद आरोपी वाहन में सवार होकर वर्धा की ओर फरार हो गए.नागपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वर्धा पुलिस को इसकी जानकारी दी.सूचना मिलते ही वर्धा की स्थानीय अपराध शाखा ने खोज अभियान शुरू किया. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वर्धा में ही मौजूद हैं. इसके बाद मस्जिद चौक पर जाल बिछाकर पुलिस टीम ने जांच शुरू की.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Being_Wardhekar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:ATM Theft: नागपुर जिले के पारशिवनी में चोर एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गए, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

लूट के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

फिल्मी अंदाज़ में की गई गिरफ्तारी

जैसे ही आरोपी गाड़ी से वहां पहुंचे, पुलिस ने सड़क पर ही उन्हें घेर लिया.पुलिस को देखते ही आरोपियों ने कार भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की रणनीति के आगे उनकी एक न चली. टीम ने आरोपियों को वहीं दबोच लिया.

एक आरोपी अब भी फरार

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे बरामद किए गए हैं. कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम 'रवींद्र सिंग लखन सिंग जुनी,तुषार दामोदर सहारे ,नयन दत्ताजी कडू,कुणाल हेमने है. हालांकि, एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी तलाश जारी है.

आरोपियों को नागपुर पुलिस के हवाले किया गया

गिरफ्तारी के बाद, वर्धा पुलिस ने सभी आरोपियों को नागपुर की स्थानीय अपराध शाखा के हवाले कर दिया. पुलिस की तेज कार्रवाई और समन्वय के चलते यह ऑपरेशन सफल रहा. सीसीटीवी में कैद हुई यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

 

Share Now

\