पणजी: गोवा (Goa) के समुद्र तट के गांव में न्यूड पार्टी (Nude Party) का प्रचार करने वाले पोस्टरों की जांच कर रही गोवा पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस तरह का कोई कार्यक्रम होना ही नहीं है और यह घपलेबाजी एक ड्रॉपआउट इंजीनियर द्वारा की गई, जो पैसों की कमी का सामना कर रहा है. पुलिस अधीक्षक (अपराध) पंकज कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी अरमान मेहता (Armaan Mehta) बिहार (Bihar) के कटिहार जिले का निवासी है. उसने कार्यक्रम के नाम पर शुल्क के जरिए लोगों से पैसे ठगने की योजना बनाई थी.
मेहता को गोवा पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया. गोवा पुलिस को न्यूड पार्टी के पोस्टरों की जांच का काम सौंपा गया था. यह पोस्टर बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.
यह भी पढ़े- गोवा में न्यूड पार्टी होने से पहले सोशल मीडिया पर आया पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस
सिंह ने कहा, "उसने इंटरनेट से कुछ तस्वीरें डाउनलोड कीं और मोबाइल एप से एडिट किया. उसकी योजना सनसनी पैदा करने व उसके संभावित उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने की थी. जब उसे भारत व विदेश से बड़ी संख्या में कॉल आनी शुरू हुई तो वह घबरा गया और अपना फोन बंद कर दिया."
Goa: Crime Branch arrested a man, Armaan Mehta from Bihar, for circulating digital posters of a 'nude party' to be organised in Goa. Pankaj Kumar Singh, SP Crime Branch says, "There were no plans to hold the party, the only intention was to cheat the customers who would call him" pic.twitter.com/KWPhbPoU61
— ANI (@ANI) September 30, 2019
सिंह ने कहा कि मेहता ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई बीच में छोड़ दी. उसने राष्ट्रीय राजधानी में कुछ सालों तक पार्टी व इवेंट का आयोजन किया है.