रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- हमारी न्यूक्लियर पॉलिसी 'No First Use' है, आगे क्या होगा समय पर निर्भर
गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credit: ANI)

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Min Rajnath Singh) ने कहा कि आज तक भारत की मौजूदा परमाणु नीति पहले इस्तेमाल नहीं ('No First Use') की है. लेकिन भविष्य में क्या होगा, वह स्थिति पर निर्भर करता है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने पोखरण (Pokhran) में अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भी दी. राजनाथ सिंह पांचवीं अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे थे. जिसका आयोजन राजस्थान के जैसलमेर में हुआ था. इस प्रतियोगिता में भारत को पहला स्थान मिला है.

राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि के दिन याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज पहली पुण्यतिथि है. इस कारण मुझे लगा कि पोखरण की धरती पर ही उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा,  मुझे पूरा विश्वास है कि आनेवाले समय में हमारा और आपका साथ और अधिक बढ़ेगा. हम आपसी सहयोग बढ़ाकर एक साथ विश्व की कठिन चुनौतियों तथा खतरों का सामना करने में सक्षम बनेंगे और साथ ही भविष्य में हमें आपसी संबंध बढाने के और भी मौके मिलेंगे.

बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. वहीं पाक आर्मी चीफ भी भारत के खिलाफ जहर उगलने से नहीं चुक रहे हैं. ऐसे में राजनाथ सिंह का यह बयान दर्शाता है कि भारत हर परिस्थियों से निपटने की तैयारी कर चूका है.

यह भी पढ़ें:- आर्टिकल 370: जम्मू-कश्मीर में 19 अगस्त से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, सूत्र

राजनाथ सिंह का बयान

गौरतलब हो कि यह अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का पांचवां संस्करण है. जिसे 6 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित नौ दिवसीय प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत सहित आर्मेनिया, बेलारूस, चीन, कजाकिस्तान, रूस, सूडान, उज्जबेकिस्तान की सेना स्काउट मास्टर्स की आठ देशों की टीमें भाग लिया.