PNB Fraud: एंटीगा और बारबुडा से लापता हुआ मेहुल चोकसी, रॉयल पुलिस बल तलाश में जुटी
मेहुल चौकसी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी (PNB Fraud) मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) कथित तौर पर एंटीगा और बारबुडा से लापता हो गया है. स्थानीय मीडिया एंटीगान्यूजरूम डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एंटीगा और बारबुडा के रॉयल पुलिस बल के आयुक्त एटली रॉडने ने कहा कि उनका विभाग वर्तमान में भारतीय व्यवसायी के ठिकाने का पता लगा रहा है, जिसके इस समय लापता होने की अफवाह है. पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी की जमानत याचिका खारिज

खबर के अनुसार, एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था. बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया. चोकसी के वकील से भी इस संबंध में सवाल किए गए, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला है.

चोकसी ने जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही, 2017 में निवेश कार्यक्रम द्वारा कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी. 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगा और बरबुडा में रह रहा है.

चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद हैं.