PM Modi Visit to Serum Institute: पीएम मोदी 28 नवंबर को पुणे सीरम इंस्टीट्यूट का करेंगे दौरा, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का लेंगे जायजा
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के रोकथाम के साथ ही कोविड-19 की आने वाली वैक्सीन को लेकर दो दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी. बातचीत के दौरान उन्होंने कोविड-19 के रोकथाम के लिए अभी भी एहतियात बरतने और लोगों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) को कोरोना महामारी के लिए विकसित हो रही है. उसे लोगों के बीच कैसे वितरित की जाए चर्चा की थी..इस बीच खबर है कि पीएम मोदी 28 नवंबर को पुणे (Pune) स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India ) का दौरा करने जा रहे हैं. यहां वे कोरोना महामारी के लिए विकसित हो रही वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेंगे

पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुणे डिवीजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार उन्हें आला अधिकारियों से जो जानकारी मिली हैं. उसके अनुसार प्रधानमंत्री शनिवार को पुणे पहुंचेगे.यहां पहुंचने के बाद वे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे. जहां पर कोरोना वायरस के लिए विकसित हो रही वैक्सीन कोविशील्ड का जायजा लेगें. राव ने यह भी बताया था कि प्रधानमंत्री के बाद 100 देशों के राजदूत 4 दिसंबर को यहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का दौरा करने वाले हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Vaccine By Oxford: ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का भारत में होगा ट्रायल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बनाएगी AZD1222 वैक्सीन

बता दें कि कोरोना वायरस की वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैश्विक फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ कोरोना वैक्सीन के लिए साझेदारी की है. इस वैक्सीन का भारत में तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है. सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने सात फर्मों को कोरोना वैक्सीन की प्री-क्लीनिक्ल टेस्ट और विश्लेषण की अनुमति दी है.  इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल शामिल हैं. जो इस वैक्सीन को हरी झंडी मिलने के बाद बाजार में जल्द ही उपलब्ध हो जायेगी.