PM Modi Wayanad Visit: पीएम मोदी आज वायनाड दौरे पर, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, 400 से ज्यादा लोगों की गई है जान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज केरल के वायनाड के दौरे पर जा रहे हैं. जहां 30 जुलाई को भूस्खलन के कारण 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं.

PM Modi Wayanad Visit: पीएम मोदी आज वायनाड दौरे पर, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, 400 से ज्यादा लोगों की गई है जान
PM Modi | Credit- ANI

 PM Modi Wayanad Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार  को केरल के वायनाड के दौरे पर जा रहे है, जहां 30 जुलाई को भूस्खलन के कारण 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे कन्नौर पहुंचेंगे. जहां से वह वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए निकलेंगे. इसके बाद, दोपहर 12:15 बजे वह भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां उन्हें बचाव दल द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी जाएगी.

इस दौरान पीएम मोदी वहां चल रहे पुनर्वास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह राहत शिविर और अस्पताल में भूस्खलन पीड़ितों समेत अन्य लोगों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां उन्हें घटना और चल रहे राहत कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. यह भी पढ़े: Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भूस्खलन से मृतकों की संख्या 402 पहुंची, लापता लोगों की तलाश जारी

राहुल की मांग सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करे:

वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले राहुल गांधी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि, वायनाड में आकर इस भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए मोदी जी का धन्यवाद. यह एक अच्छा निर्णय है. मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री जी तबाही की भयावहता को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे

बता दें कि केरल के वायनाड में 30 जुलाई को भारी भूस्खलन हुआ था.  इस प्राकृतिक आपदा में चार सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। जान-माल का भी भारी नुकसान हुआ है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसओजी और वन अधिकारियों की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

(इनपुट आईएएनएस)


संबंधित खबरें

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, बेहतर व्यवस्था के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी का आभार जताया

राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू

मेरे प्रिय मित्र... पीएम मोदी ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

Sharon Raj Murder Case: केरल की अदालत का बड़ा फैसला, प्रेमी शेरोन राज की हत्या मामले में प्रेमिका ग्रीष्मा को सुनाई मौत की सजा

\