Budget Session 2024: लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में पीएम मोदी का भाषण, फिर निशाने पर होगा विपक्ष?
PM Narendra Modi | PTI

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सेकंड हाफ में राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब दिया था. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- जांच एजेंसिया स्वतंत्र , भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई.

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में 2024 में फिर से सरकार बनाने का संकेत दिया. पीएम ने कहा, हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. मैंने टीवी पर कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी कहा था, देश को अगले हजार सालों तक देश को समृद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं. तीसरा कार्यकाल अगले 1000 सालों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा था, "विपक्ष के व्यवहार से दिख रहा है कि उन्हें फिर से विपक्ष में ही बने रहने का मन है, ऐसे में हम फिर से बड़े बहुमत से तीसरे कार्यकाल में वापसी कर रहे हैं." प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया.

लोकसभा में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और INDIA अलायंस पर भी जमकर बसे. कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि जिस तरह से आप मेहनत कर रहे हैं, मुझे पक्का यकीन है कि अगले चुनाव में जनता आपको आशीर्वाद देगी और आप दर्शक दीर्घा में जरूर नजर आएंगे.