शिवमोग्गा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 400 पार का नारा दिया. कर्नाटक के शिवमोग्गा में पीएम मोदी ने कहा, "4 जून को 400 पार... इस मिशन में कर्नाटक के मतदाताओं की बड़ी जिम्मेदारी है. हम 400 सीटों की बात क्यों कर रहे हैं? विकसित भारत, विकसित कर्नाटक के लिए 400 पार..." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम सभी के लिए आपका ये प्यार आशीर्वाद जनसमर्थन की ये लहर कर्नाटक के कोने-कोने में बीजेपी को मिल रहा है, अपार जन समर्थन, ये ऊर्जा, ये दृश्य अपने आप में ऐसा लगा है कि पूरा मैदान ऊर्जा से भरा हुआ है. दूसरी तरफ भ्रष्टातार और तुष्टिकरण में डूबे INDI गठबंधन की नींद उड़ गई होगी. PM Modi Telangana Visit: तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना, देखें VIDEO.
कांग्रेस पर निशाना साधते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है. मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी है कि कर्नाटक की लोकसभा की हर सीट पर बीजेपी-NDA को विजय मिले. NDA के सांसद कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे. यहां केंद्र की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में मदद करेंगे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है.लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है. पीएम ने कहा,"INDI गठबंधन के लोग अब इसी शक्ति को कुचलना चाहते हैं, तबाह करना चाहते हैं, समाप्त करना चाहते हैं. इन्हें मां भारती की बढ़ती हुई शक्ति से नफरत हो रही है. इन्हें भारतीय नारी का उत्थान अच्छा नहीं लग रहा है. इन्हें भारतीय नारी का सशक्तिकरण पसंद नहीं आ रहा है. शक्ति पर वार का मतलब है देश की माताओं बहनों बेटियों पर वार..."