PM Modi Telangana Visit: तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना, देखें VIDEO
PM Modi | Credit- ANI

PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं. यहां उन्होंने जगतियाल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई 'शक्ति' के खिलाफ है. मेरे लिए हर मां, बेटी और बहन 'शक्ति' का रूप हैं. मैं उन्हें 'शक्ति' के रूप में पूजता हूं. मैं भारत माता का पुजारी हूं. उनका घोषणापत्र 'शक्ति' को खत्म करने का है और मैं यह चुनौती स्वीकार करता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश के लिए जान की बाजी लगा सकता हूं. लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार शुरू हो गया है. 13 मई को तेलंगाना के मतदाता इतिहास लिखेंगे.

पीएम मोदी ने कहा- मैं इंडिया गठबंधन की चुनौती स्वीकार करता हूं:

उन्होंने आगे कहा कि कोई 'शक्ति' के विनाश के बारे में कैसे बात कर सकता है?. हमने चंद्रयान मिशन की सफलता को जहां चंद्रयान उतरा था उसे भी 'शिव शक्ति' बिंदु का नाम देकर समर्पित किया. हमारी लड़ाई उन लोगों के बीच है जो 'शक्ति' को नष्ट करना चाहते हैं और जो 'शक्ति' की पूजा करते हैं. यह मुकाबला 4 जून को हो जाएगा'