PM Modi Meeting: पीएम मोदी COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक- क्या देश में बढ़ेंगी पाबंदियां?
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

PM Modi Meeting  On COVID-19: कोरोनावायरस और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश में तेजी के साथ बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाली हैं. जिस बैठक में प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से एक के बाद एक उनके राज्य की कोरोना के हालात की जानकारी लेंगे.

पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्रियों की यह बैठक शाम 4:30 बजे होने वाली हैं. ऐसे में सभी की निगाहे पीएम मोदी की बैठक पर होगी कि क्या देश में एक बार फिर से पाबंदियां बढ़ेंगी. हालांकि कोरोना के रोकथाम के लिए सभी राज्य की सरकारें अपने स्तर पर कोरोना प्रतिबंध को रोकने को लेकर कदम उठा रही हैं. लेकिन देखा जा रहा है की महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में कोरोना प्रतिबंधों के बाद भी मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. यह भी पढ़े: India COVID-19 Update: भारत में कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल, बीते 24 घंटे में 194720 नए केस, 442 मरीजों की मौत

बता दें कि बुधवार को कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल देखी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,94,720 नए केस पाए गए थे. वहीं इस महामारी से 442 लोगों की जान गई थी. राहत की बात थी  कि 60,405 मरीज ठीक हुए थे. जिन्हें अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि देश में कुल सक्रिय मामले 9,55,319 है. पॉजिटिविटी रेट 11.05 फीसदी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 4,868 केस दर्ज किये गए हैं.