प्रधानमंत्री मोदी लेंगे देश के COVID-19 वैक्सीन का जायजा, कल करेंगे Zydus Biotech Park, Bharat Biotech और Serum Institute का दौरा

पीएम मोदी देश में वैक्सीन निर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए देश के तीन शहरों के दौरे पर जाएंगे. शनिवार को वे अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे. पीएमओ इंडिया द्वारा ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: IANS)

Coronavirus Vaccine Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को देश में विकसित हो रहे कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) देश में वैक्सीन निर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए देश के तीन शहरों के दौरे पर जाएंगे. शनिवार को वे अहमदाबाद (Ahmedabad) में जायडस बायोटेक पार्क (Zydus Biotech Park), हैदराबाद (Hyderabad) में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और पुणे (Pune) में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) का दौरा करेंगे. पीएमओ इंडिया (PMO India) द्वारा ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी गई है. पीएमओ के ट्वीट के अनुसार, कल यानी शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी वैक्सीन विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए 3 शहर की यात्रा पर जाएंगे.

पीएम मोदी अहमदाबाद में Zydus Biotech Park, Hyderabad में Bharat Biotech और पुणे में Serum Institute of India का दौरा करेंगे. पीएमओ इंडिया के ट्वीट द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री तीनों शहरों में वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे, ताकि इससे उन्हें वैक्सीन को लेकर आगे की रणनीति तैयार करने में आसानी हो. यह भी पढ़ें: Coronavirus vaccine update: 2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन: SII

देखें ट्वीट-

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार को देश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 93 लाख के आंकड़े को पार कर गई. अब तक देश में कोरोना संक्रमण के 93,09,788 मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 492 लोगों ने इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,35,715 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से 87,18,517 मरीज रिकवर हुए हैं. वर्तमान में देश में कोविड-19 के 4,55,555 एक्टिव केस हैं.

Share Now

\