नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. संसद मचे घमासान के बीच आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा (Lok Sabha) में पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते हैं. Census-NPR Postponed: केंद्र सरकार का फैसला, जनगणना और एनपीआर को अपडेट करने का काम अगले आदेश तक स्थगित.
पीएम मोदी को आप संसद टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसका यूट्यूब लिंक नीचे दिया गया है. संसद में आज भी भारी हंगामे के आसार हैं. अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में आज फिर हंगामे के आसार हैं.
यहां देखें:
बता दें कि इससे पहले मंगलवार (7 फरवरी) को राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा, साल 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे और अब वो अचानक दूसरे नंबर पर आ गए हैं. ये जादू कैसे हुआ? राहुल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, एयरपोर्ट नियम को बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडानी समूह को दिए गए.
राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए अरबपति गौतम अडानी से उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल पूछे. जिसपर लोकसभा में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी में अस्पताल बनाने की जगह पर बंगला बना दिया गया. उन्होंने कहा कि सदन में एक सज्जन जिन्हें अमेठी ने बाहर किया था उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. यह सज्जन केवल आधारहीन आरोप लगाते हैं.