Mann Ki Baat 2020: पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे देश की जनता से करेंगे 'मन की बात',  कोरोना महामारी को लेकर लोगों की होगी खास निगाहें
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) हर महीने देश की जनता से महीने की आखिरी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम तहत 'मन की बात 'Mann Ki Baat' बात करते हैं. इसी कड़ी के तहत प्रधानमंत्री कल 26 जुलाई को सुबह 11 बजे देश की जनता को संबोधित करते हुए मन की बात करेंगे. कल उनका मन की बात कार्यक्रम का 67 वां एपिसोड होगा. ऐसे में देश की जनता की निगाहें कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री पर होगी की वे इस संकट से उबरने के लिए लोगों को क्या सन्देश देते हैं.

मन की बात बात के संबोधन को लेकर पीएम मोदी के अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से शनिवार को 9:52 मिनट पर एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा गया है कि कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio), दूरदर्शन और नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप (Narendra Modi Mobile App) पर किया जाएगा. दरअसल मन की बात करने से एक दिन पहले अक्सर पीएम मोदी खुद ट्वीट कर इसके बारे में सूचना देते हैं. जो इस बार भी उन्होंने ट्वीट को लोगों को मन की बात करने को लेकर सूचना दी है. ताकि उनका संवाद लोगों तक पहुंच सके. यह भी पढ़े: मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश के युवाओं को अराजकता और अव्यवस्था से चिढ़, नए साल और दशक के लिए नागरिक संकल्प लें

इससे पहले पिछले महीने पीएम मोदी देश की जनता से 'मन की बात' 28 जून को की थी. जो उनका वह मन की बात' कार्यक्रम के तहत अपना 66वां एपिसोड था. उन्होंने मन की बात में कोरोना महामारी के साथ ही चीन समेत विभिन्न विषयों का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था, 'भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है. अगर भारत दोस्ती निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर उचित जवाब देना भी जानता है.'बता दें इस रेडियो कार्यक्रम को पहली बार 3 अक्टूबर, 2014 में शुरू किया गया था, जब पीएम मोदी पहली बार सत्ता में आए थे.